आयुर्वेदीय घरेलु उपचार

Posted by Desidawayi on 25 November 2021 | Home Remedies

ayurvedic home remedies by kitchen materials

आयुर्वेदीय घरेलु उपचार 

 


 

1. नींबू/ निम्बू (Citrus limon Linn.)

 

  • लू लगना / पानी की कमी : एक गिलास पानी में एक नींबू के रस की शिकंजी बना नमक एवं खाँड मिला कर पिलावें।

 

  • अपचन : भोजन से पहले थोड़ा-सा सेंधा नमक एवं कालीमिर्च, आधे नींबू में डाल कर थोड़ा गरम करके चूसें।

 

  • भूख न लगना :  एक चम्मच नींबू के रस में थोड़ी काली मिर्च एवं सेंधा नमक मिलाकर भोजन से पूर्व पानी के साथ लें।

 

  • मसूडों से खून आना : नींबू के फल का छिलका पीसकर दिन में 2 बार नियमित रूप से मसूडों पर मलें।

 

  • बालों का झड़ना : नींबू के फल के छिलकों को कूटकर नारियल के तेल में पकाकर सिर में मालिश करें।

 

  • उल्टी :  5-10 मि.ली. रस को खांड एवं थोड़ा नमक डालकर थोड़ा पानी मिलाकर थोड़ी-थोड़ी देर में बार-बार देना चाहिए। ½ चम्मच नींबू का रस, कालीमिर्च चूर्ण ½ ग्राम एवं काला नमक 1 ग्राम का घोल बना लें। इसे 1-1 घूंट लेने से वमन में लाभ होता है।

 


 

2. आंवला / आमलकी (Emblica officinalis Gaertn.)
 

  • बालों का गिरना/बाल सफेद होना/रूसी : फलों को कूट कर रात भर पानी में डुबा कर रखें, नहाने से एक घन्टे पूर्व सिर पर लगाए । 1-2 ताजे फल नित्य प्रातः खाने से बालों को असामायिक सफेद होने से रोकता है।

 

  • मधुमेह : 10-20 मि.लि. ताजे फलों का रस तथा इतनी ही मात्रा में ताजी हल्दी के रस को दिन में 2 बार लें।

 

  • तनाव : 25-50 ग्रा. फलों को छाछ में पीस कर मांथे पर लेप करें।

 

  • अम्लता / कब्ज : 3 से 5 फलों के चूर्ण को दिन में दो बार दूध से लें अथवा 10-20 मि.लि. फलों का रस दिन में 2 बार लें अथवा कच्चा आंवला भी खा सकते है।

 

  • मसूडों से खून आना : आंवले के बारीक चूर्ण से दाँतो पर हल्के हाथों से मन्जन करें।

 

 


 

3. हल्दी/हरिद्रा (Curcuma longa Linn.)

 

  • त्वचा एलर्जी : 1-3 ग्राम पाउडर गुड़ के साथ दिन में दो बार लें।

 

  • मुहांसे : प्रभावित जगह पर इसका लेप दिन में दो बार जल या दूध के साथ मिलाकर प्रयोग करें या इसके क्रीम का चेहरे पर नियमित लेप करें।

 

  • मधुमेह : इसका 10 मि.लि. ताजा रस दिन में दो बार लें।

 

  • सर्दी : इसका 2 gram. पाउडर गुन-गुने दूध एवं मिश्री के साथ दिन में दो बार लें।

 

  • घाव/अल्सर/त्वचा रोग : हल्दी के काढ़े से घाव साफ किया जाए तथा घी/नारियल तेल के साथ लेप बनाकर प्रभावित स्थान पर लगाऐं।

 


 

4. तुलसी (Ocimum sanctum Linn.)

 

  • बुखार : 20-25 तुलसी के पत्तों एवं 3 ग्राम धनियाँ का 30 मि.लि. काढ़ा दिन में तीन बार दें।

 

  • खांसी / जुकाम : 5-10 मि.ली. पत्तों का रस दो या तीन बार शहद के साथ लें। तुलसी की 8-10 पत्ती, 2 लौंग, 5 ग्राम अदरक, 4 कालीमिर्च को मोटा पीसकर गिलास पानी में उबाल कर चौथाई रह जाने पर छान कर लें।

 

  • चर्म रोग (एलर्जी) : 5-10 मि.ली. पत्तों का रस दिन में तीन बार लें।

 

  • अजीर्ण / भूख न लगना : 5-10 मि.ली. पत्तों का रस दिन में दो बार एक सप्ताह तक लें।

 

  • बाल सफेद होना : तुलसी के रस को नारियल के तेल में पकाकर नियमित रूप से लगावें।

 

  • घाव : तुलसी का रस शहद और हल्दी के साथ लगायें।

 

  • कान में दर्द : तुलसी का रस 2-3 बूंद गरम करके 2-3 बार कान में डालें (कान बहने की स्थिति में उपयोग न करें।

 


 

5. प्याज, पलाण्डु (Allium cepa Linn.)

 

  • लू लगना : लू लगने से बचाव के लिए प्याज का सेवन पर्याप्त मात्रा में करना चाहिए।

 

  • अजीर्ण : 5-10 ग्राम प्याज के रस में थोड़ा सेंधा नमक मिलकर लेने से अजीर्ण की शिकायत नहीं रहती है।

 

  • सर्दी/खाँसी/जुकाम : 10 ग्राम प्याज के टुकड़े के काढ़े में थोड़ा गुड़ डाल कर दिन में तीन बार दें।

 

  • पेचिस : सफेद प्याज के बारीक टुकड़े करके घी में भूनकर चावल के साथ खाना चाहिए। सफेद प्याज का सेवन करना विशेष अच्छा माना जाता है।

 

 

 

Desidawayi

Desidawayi
India ka apna online health store

Consult experienced ayurvedic doctors and get genuine ayurvedic products delivered at your doorsteps.

Related Products

Related Posts